मोर का शिकार करते पैंथर की करंट लगने से मौत

0
63
- Advertisement -

 

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
राजसमन्द। गौतम शर्मा

 

राजसमन्द जिले के कुंवारिया कस्बे के समीपवर्ती फ़ियावड़ी के देवमंगरी के पास एक पैंथर को मोर का शिकार करना महंगा पड़ गया,पेंथर करंट की चपेट में आने से मौत हो गई।

वनपाल अशोक वैष्णव ने बताया कि फ़ियावड़ी के देव मंगरी के पास स्थित विद्युत ट्रांसफार्मर पर एक डेढ़ वर्ष का नर पैंथर शिकार करने के लिए ट्रांसफार्मर पर चढ़गया था तो विधुत ट्रांसफार्मर के चपेट में आ गया ऐसे में आसपास के किसानों ने इसकी सूचना दी जहां लाइनमैन को सूचित कर बिजली बंद करवाई राजसमंद से पहुंची वन विभाग की टीम के रेंजर सत्यानंद गरासिया, वन रक्षक सुरेश चंद्र खटीक,तेजपाल, पन्नालाल, सरपंच सुरेश चंद्र चौधरी आदि मौके पर पहुंचे जहां पर पैंथर के शव को नीचे उतरवाया गया और उसे पीपरड़ा नर्सरी ले जाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार किया गया। बताया कि देव मंगरी के आसपास बड़े-बड़े पत्थरों में पैंथर परिवार का ठिकाना बना हुआ है जिससे ग्रमीणो को भय का माहौल है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here