लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली। आकाशवाणी महानिदेशालय दिल्ली द्वारा हाल ही में मोहम्मद अहमद को तबले में “TOP GRADE” अवार्ड की उपाधि प्रदान की गई । मोहम्मद अहमद देश के कई बड़े कलाकारों के साथ तबला संगत कर चुके है और वर्तमान में भार ८तीय विद्या भवन, विद्याश्रम स्कूल जयपुर में तबले के पद पर कार्यरत है । मोहम्मद अहमद देश के जाने माने तबला वादक और गायक “उस्ताद अमीर मोहम्मद ख़ान साहब” के पुत्र वह शागिर्द है । उस्ताद अमीर मोहम्मद ख़ान सहाब के परिवार में संगीत 8 पीढ़ियों से चला आ रहा है।