लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
मोदी सरकार बड़े उद्योगपतियों के कर्जे माफ कर सकती है तो किसानों क्यों नहीं
पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने मोदी सरकार पर बोला बड़ा हमला और उठाए सवाल
दिल्ली जाने वाले किसानों पर आंसू गैस और लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में की निंदा
अजमेर। (नितिन मेहरा) पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने किसानों पर हुए लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागने की घटना को लेकर आज केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला और मोदी सरकार को किसान विरोधी करार दिया। पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि आज एक फिर केंद्र की मोदी सरकार और हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार का किसान विरोधी चेहरा उजागर हो गया है। शंभपुरा बॉर्डर से दिल्ली जाने की कोशिश कर रहे किसानों के आगे पुलिस ने सरिए लगा दिए, उन पर लाठी चार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े, ये केंद्र की मोदी सरकार का घिनौना चेहरा देखने को मिला। उन्होंने मोदी सरकार से सवाल किया कि, मोदी जी ये आप से मांग क्या रहे है, एमएसपी और कर्ज माफी, जब मोदी जी आपकी सरकार बड़े उद्योग पतियों दोस्तों के कर्ज माफ कर सकती है तो किसानों के कर्ज माफ क्यों नहीं हो सकते,
उन्होंने कहा कि जब केंद्र में यूपीए की मनमोहन सरकार और राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार थी, तब किसानों के हित कई फैसले किए और लाखों करोड़ों के कर्ज माफ किए । इतना ही नहीं, किसानों के लिए अलग बजट भी जारी किया। राठौड़ ने कहा कि किसान नेता चौधरी चरण सिंह ने भी कहा कि इस देश की समृद्धि और खुशहाली का जो रास्ता है, वो रास्ता किसानों के खेत खलिहान से ही जाता है। इसके बावजूद मोदी सरकार किसानों को कुचलने के सिवा कुछ नहीं कर रही है। उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों पर प्रहार करते कहा कि केंद्र के कृषि मंत्री शिवराज सिंह और कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी भी किसानों की समस्या और उनकी मांगों के संबंध में कुछ नहीं बोल रहे है। जबकि इनको किसानों केलिए आगे आना चाहिए। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ खुद कह रहे किसानों की सुनवाई नहीं हो रही है, वें सरकार को फटकार भी रहे है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार और नेताओं को सिर्फ सत्ता हथियाने का तरीका आता है, देश की जनता और किसानों से उनका कोई सरोकार नहीं है। राठौड़ का कहना है कि हमारे नेता व लोकसभा अध्यक्ष राहुल गांधी किसानों, बेरोजगारी, आदिवासियों, सबके लिए आवाज उठा रहे है और उनकी पैरवी कर रहे है। लोकसभा और लोकसभा के बाहर संघर्ष कर रहे है। हमारे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे किसानों के हित की बात कह रहे है और महासचिव व सांसद प्रियंका गांधी किसानों के साथ मजबूती से खड़ी है। इससे साफ जाहिर कांग्रेस पार्टी ही सच्चे तौर पर किसानों की पैरवी करने वाली पार्टी है। उन्होंने भाजपा सरकार पर प्रहार करते कहा कि हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव जीतने के बाद अंहकार और सत्ता के नशे में चूर होकर किसानी पर आंसू गैस के गोले छोड़ रहे और उन पर लाठीचार्ज कर रहे है । उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आप किसानों की बात करते हो, लेकिन किसानों से बात कर उनकी समस्या का समाधान करे और उन पर लाठीचार्ज रोके। हम सबका प्रयास है कि किसानों की समस्या का समाधान करना।