लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क
करौली, सपोटरा (नवीन शर्मा) विधायक हंसराज मीणा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जहांगीरपुर में किया नवीन कक्षा कक्ष का शुभारंभ समझ में लिया भाग CBEO सर्वेश गुप्ता और प्रिंसिपल चंचल पांडे के द्वारा गुलदस्ता भेंट किया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा पुष्प वर्षा का विधायक हंसराज मीणा का किया स्वागत
विधायक हंसराज मीणा ने कहा कि हमारी सरकार ने शिक्षा विभाग के क्षेत्र में हाल में ही 6 करोड रुपए की राशि स्वीकृत की मुख्यमंत्री जी का बहुत-बहुत आभार तथा विद्यालय में स्टाफ को एक टीम की भांति कार्य करना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्रों में माता-पिता अपनी खेती के कार्य के समय अपने बच्चों पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते हैं अध्यापकों की जिम्मेदारी है कि वह बच्चों पर विशेष ध्यान दें। विधायक हंसराज मीणा ने कहा कि विद्यालय में खेल मैदान एवं विद्यालय तक रास्ते के लिए जल्द से जल्द स्वीकृति करवाएंगे और विद्यालय प्रांगण में विधायक कोष से पानी की समुचित व्यवस्था करवाने की घोषणा की। इस दौरान पंचायत समिति सदस्य मंडरायल प्रधान प्रतिनिधि रघुवीर सिंह एवं समस्त ग्रामीण भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।