लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
फागी । उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मेहंदवास के राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय में कार्यरत अध्यापक विजेंद्र कुमार शर्मा अपनी राजकीय सेवा के 40 वर्ष में से 36 वर्ष मेहंदवास विद्यालय में कार्यरत रहे!अध्यापक विजेंद्र कुमार शर्मा 30 नवंबर को अपनी राजकीय सेवा से सेवानिवृत हुए, विजेंद्र कुमार शर्मा राजकीय सेवा में सन 1985 से नवंबर 2024 तक शिक्षा विभाग में कार्यरत रहकर मेंन्दवास राजकीय महात्मा गांधी स्कूल के विद्यार्थियों के शिक्षा के क्षेत्र मार्गदर्शन कर उज्जवल भविष्य के लिए राह दिखाई, विदाई समारोह के इस आयोजन पर ग्राम पंचायत मेहंदवास सरपंच हरबगस चौधरी, शाला विकास समिति एव प्रिंसिपल शिखा सोनी, वाइस प्रिंसिपल मुकेश कुमार जैन, सभी पीईओ स्कूलों के प्रधानाचार्य सेवानिवृत शिक्षक रामधन वर्मा,नाथूराम शर्मा, पंचायत समिति सदस्य दुर्गा लाल मीणा, भाजपा मण्डल दक्षिण उपाध्यक्ष नरपत सिंह खंगारोत साला प्रबंधन समिति के सदस्य कमलेश शर्मा, प्रधान जाट, हनुमान कांटवा व वरिष्ठ गांव के गणमान्य नागरिक बालुराम चौधरी, रामजीवण कांटवा, हनुमान शर्मा,मुकनाराम जाट, सुखलाल कांटवा, सुरेश कुमार बेरवा , दिनेश कुमार शर्मा,पुर्व विद्यार्थी संघ के सीताराम चौधरी व महिपाल सिंह, द्वारा सेवानिवृत शिक्षक की भव्य शोभा विदाई यात्रा निकाली गई। विदाई यात्रा समारोह पर आयोजन रखकर गांव के मुख्य बाजार में डीजे के साथ नाश्ते गाते हुए उनके निवास स्थल ग्राम मंडावरा के लिए प्रस्थान करवाया गया, मंच संचालक सांवरमल खटीक द्वारा बताया की सेवानिवृत शिक्षक द्वारा विद्यालय में मंच स्थल का जीर्णोद्धार एवं पानी की समस्या के समाधान के लिए एक लाख इकत्तीस हजार रुपए की राशी का योगदान दिया गया। सेवानिवृत्ति शिक्षक विजेंद्र कुमार शर्मा ने अपने उद्बोधन में जीवन में ईमानदारी से कार्य करने के लिए प्रेरित करते हुए पढ़ लिख कर अपने माता-पिता व गुरुजनों व गांव का नाम रोशन करने के लिए व समय का आदर करते हुए सहनशीलता से आगे बढ़ने का संदेश दिया।