मेघ गर्जन व तेज अंधड़ के साथ जोरदार बारिश, मौसम सुहावना

0
79
- Advertisement -

 लोक  टुडे न्यूज नेटवर्क
राजसमन्द से गौतम शर्मा

राजसमन्द जिले में मेघ गर्जन व तेज अंधड़ के साथ जोरदार बारिश, किसानों के खेतों में पड़ा खाखला भीगा

राजसमंद। जिले के कुंवारिया,आमेट, चारभुजा,रेलमंगरा सहित आसपास के गांवो में अल सवेरे अचानक मौसम का मिजाज बदल गया, ऐसे में देखते ही देखते घने काले बादल छा गए ,काले बादल से घनगोर अंधेरा जैसा महसूस हुआ, मेघ गर्जन एवं जोरदार हवा के साथ बारिश हुई, जिससे मौसम ठंडा हो गया।  बारिश और ठंडी हवाओं से तापमान में भी गिरावट आई है ,करीब 7 डिग्री पर लुढ़का है । मौसम विभाग ने पहले भी बारिश व अंधड़ की चेतावनी दी है । वही इस बारिश से किसानों के खेतों में पड़ा खाखला भीग गया है, जिससे किसानों को काफी परेशानी हुई है । किसानों ने आनन फानन में खेतों में पड़े खाखले को ढंका लेकिन तेज हवा से खेतों में पड़ा ख़ाखला भीगने से किसानों को काफी नुकसान हुआ है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here