लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
संवाददाता नवीन शर्मा की रिपोर्ट
करौली । भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी ने संगठन सदस्यता अभियान का कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार को शिव अशोक पैराडाइज में हुआ। भारतीय जनता पार्टी के संभाग प्रभारी हेमराज मीणा ने वंदे मातरम के उद्घोष के साथ भारत माता के चित्रपट पर दीप प्रचलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान भरतपुर संभाग प्रभारी मुख्य अतिथि हेमराज मीणा ने कहा कि संगठन कार्यकर्ताओं के बल पर चलता है। कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए और कहा की सभी मंडलों में प्राथमिक सदस्यों की सूची एवं सक्रिय सदस्यों की सूची तैयार की जाए। इस दौरान प्रदेश क समिति सदस्य अशोक दवे, महेंद्र मीणा ,पूर्व जिला अध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया ,भाजपा जिला अध्यक्ष शिव कुमार सैनी, भाजपा जिला प्रवक्ता मीडिया संयोजक मुकेश सलोत्री, टोडाभीम पूर्व विधायक रमेश मीणा शाहिद भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।