लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
करौली से नवीन शर्मा की रिपोर्ट
करौली। धरती पर भगवान का दूसरा रूप माने जाने बाले डॉक्टरो के प्रति आजकल लोगों का नज़रिया कुछ बदलता बदलता नजर आ रहा है परन्तु आज भी समाज मे ऐसे डॉक्टर भी मौजूद है जो की मानवता की कसौटी पर खरे उतर रहे हैं।
ऐसा ही उदाहरण है करौली के सामान्य चिकित्सालय मे पदस्थापित चिकित्सा अधिकारी जनरल फिजिशियन नमो मीणा जो की अपनी ड्यूटी के प्रति कर्तव्यनिष्ठ होने के अलाबा गरीबों का सहारा बने हुए हैं।
नमो मीणा ड्यूटी समाप्त होने के बाद निकल पड़ते है अपनी टीम के साथ और जहाँ भी कोई जरूरतमंद दिखा उसकी सेवा मे पूरी लगन से लग जाते हैं।
डॉक्टर नमो मीणा ने बताया की हमारे आसपास कई ऐसे लोग रहते हैं जिनका कोई सहारा नहीं है और अभाव में अपना जीवन यापन कर रहे हैं जिनको ना ही सरकारी सहायता मिला पाती है और ना ही सामाजिक मदद। रात्रि में कई ऐसे लोग देखे जाते हैं जो इस समय भीषण सर्दी में बिना छत के फुटपाथ पर सो रहे है जिनके पास ना ही ओढने को है, ना बिछाने को, जिनको सर्दी से बचाब के लिए उनी बस्त्र व कम्बल उपलब्ध कराये जाते हैं व बच्चों को जर्सीयाँ वितरण की गई है।
ऐसे ही लोगों को तलाश कर हमारी टीम उनको कपडे भोजन सामग्री चिकित्सा व जरुरत की सामग्री उपलब्ध कराती है।
उन्होंने बताया की करौली सहित अन्य स्थानों पर भी टीम सेबा सेवा दे चुकी है।
बड़ी बात ये है की टीम में केवल पांच सदस्य डॉ नमो मीणा, टीम मेंबर देशराज कटारिया,सुरेन्द्र अवाना, जशवंत बैंसला, राजेश पहाड़ी अपने स्तर पर ये मानवता का कार्य कर रहे हैं जिनकी मानव सेबा समाज के लिए एक उदाहरण है।