मंदिर का भूमि पूजन व शिलान्यास आयोजित

0
103
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)।
शहर में गढ़ रोड स्थित पौरवाल समाज के जैन श्वेतांबर दादाजी महाराज के मंदिर का भूमि पूजन व शिलान्यास के कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुभाष चंद्र सोमपुरा रहे। विधि कारक योगेश कुमार, वैभव कुमार ने मंत्रोच्चार के साथ मुख्य अतिथि सुभाष चंद्र सोमपुरा ने भूमि पूजन व शिलान्यास किया।

पौरवाल समाज के जय कुमार ने बताया कि मंदिर का संपूर्ण नवनिर्माण समाज के भामाशाह भूषण शाह गुजरात के सानिध्य में हो रहा है। कार्यक्रम में शुभ मुहूर्त में विद्वान विधिकारक के मार्गदर्शन में अतिथियों एवं पौरवाल समाज बंधुओ ने विधि विधान से भूमि पूजन कर मंदिर का नव निर्माण कार्य प्रारंभ किया।

इस अवसर पर जैन श्वेतांबर समाज के वरिष्ठजन रतन लाल अध्यापक, समीर मल, रमेश चंद, त्रिलोकचंद, जयकुमार, राजेंद्र कुमार, कैलाश चंद, पदमचंद,ओम प्रकाश, आयुष के साथ दिगंबर जैन समाज के बाबूलाल एडवोकेट, राजकुमार काला, चंद्र प्रकाश बक्शी, ओमप्रकाश कासलीवाल,इंद्रमल मित्तल, चंद्र मोहन मंगल, राजेंद्र पाटोदी, पदमचंद कासलीवाल, बाबूलाल एडवोकेट, शंभू रेवाल, राकेश गुप्ता, सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here