लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
खेड़ली, अलवर से इकलेश शर्मा की रिपोर्ट
दूल्हन लेकर लौट रहे बारातियों पर हमला,
दूल्हन वाली गाड़ी से भी छीना-झपटी का आरोप,
खेड़ली थाना क्षेत्र के गांव गुर्जर का नंगला लौट रहे थे बाराती,
खेड़ली कस्बे के हिंडोन रोड़ स्थित भड़भूजा गजक वाले परिवार पर हमले का
महिलाओं पर छत से पथराव करने का आरोप
खेड़ली। कस्बे में शुक्रवार देर रात 9:00 बजे इटामड़ा भुसावर से दुल्हन लेकर लौट रहे बारातियों पर हिंडौन रोड खेड़ली अस्पताल के समीप भडभूजा गजक वाले परिवार का गाड़ी साइड में लेने को लेकर बारातियों से विवाद हो गया, जिसमें झगड़ा इतना बढ़ा की बारातियों में आधा दर्जन लोगों को चोट आई। जिन्हें खेड़ली अस्पताल पहुंचाया गया ,जहां तीन जनों की हालत चिंताजनक होने पर रेफर किया गया ।
सूचना पर खेड़ली थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा आठ जनों को हिरासत में लिया वहीं चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया बारातियों का आरोप है कि हमलावर परिवार की महिलाओं ने छत से पथराव भी किया यह बारात खेड़ली थाना क्षेत्र की गांव गुर्जर का नगला लौट रही थी।