लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
विधानसभा अध्यक्ष देवनानी, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा व पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट सहित अन्य नेताओं ने की शिरकत,
विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने पूर्व विधायक श्रीराम भींचर के निवास स्थान पर भी पहुंचें
रिपोर्टर अब्दुल सलाम गैसावत
मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत के पुत्र के शादी समारोह में आज रविवार को प्रदेश के कई नेताओं ने शिरकत की है। जिसमें मुख्य रूप से राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा व पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट सहित अन्य नेताओं ने शिरकत की है। आपको बता दे कि विधायक गैसावत ने अपने पुत्र की शादी में मकराना विधानसभा क्षेत्र के सभी नागरिकों को आमंत्रित किया है, जिसके तहत विवाह समारोह स्थल पर सुबह से ही लोगों का आने का सिलसिला शुरू हुआ, जो शाम 5:00 बजे बाद तक जारी रहा। इस दौरान प्रदेश के कई छोटे-मोटे नेताओं ने विवाह समारोह में शिरकत कर विधायक के पुत्र जीशान गैसावत को आशीर्वाद दिया है। इस विवाह समारोह में राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, राजस्थान सरकार की मंत्री मंजू बाघमार, विधायक रफीक खान, विधायक रामनिवास गावड़िया सहित कई नेताओं ने शादी समारोह में शिरकत करते हुए नव विवाहित दूल्हे जीशान गैसावत को आशीर्वाद दिया है। उधर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मकराना के पूर्व विधायक श्रीराम भींचर के निवास स्थान पर जाकर उनके पत्नी के निधन पर सांत्वना देते हुए श्रद्धांजलि दी है। साथ ही उन्होंने भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारियों के साथ संगठनात्मक चर्चा की है। इस दौरान स्थानीय निकाय के परिसीमन व पंचायती राज के परिसीमन को लेकर भी स्थानीय नेताओं ने नाराजगी जाहिर की है। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुनीता रादंड़, मकराना पंचायत समिति की प्रधान सुमिता भींचर, भाजपा नेता गिरधर पलोड सहित अन्य जाने मौजूद थे।