महिलाओं ने दान-पुण्य के साथ की पतंगबाजी

0
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

जयपुर एंकर (शिव शंकर छिपा) मानसरोवर के दा कृष्णा प्राइम क्वीन्स ऑर्गेनाइजेशन द्वारा मकर संक्रांति त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। परिवार सहित त्यौहार मनाना सांस्कृतिक विविधता का प्रतीक है
ये काटा वो काटा और गानों की धुन ने मकर संक्रांति के उत्साह को काफी रोचक बना दिया। ऑर्गेनाइजेशन मीडिया प्रभारी सुनीता सैनी ने बताया कि संयुक्त रूप से त्यौहार मनाने पर हम शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होते हैं
मोबाइल और सोशियल मीडिया से परे त्यौहार मनाना बहुत ही महत्वपूर्ण है कार्यक्रम में रचना लढ़ा,रेखा शर्मा, दिव्या कासमा,तारा शर्मा, ममता सैनी एंव योगिता फौजदार आदि उपस्थित रहे।
बच्चों और महिलाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
महिलाओं द्वारा घर से तैयार व्यंजनों ने भी इस कार्यक्रम को खास बना दिया। दाल के पकौड़े, पापड़ ,तिल के लड्डू, गजक और रेवड़ियों ने लोगों को पारंपरिक स्वाद का आनंद दिलाया।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here