Home latest महेश नवमी महोत्सव 2025 के कार्यक्रम की मल्टी कलर स्मारिका का किया...

महेश नवमी महोत्सव 2025 के कार्यक्रम की मल्टी कलर स्मारिका का किया विमोचन

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

भगवान शंकर का महाभिषेक, चारभुजा नाथ के छप्पन भोग, मेराथन, हास्य हंगामा, महिला किक्रेट सहित होगें विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) श्रीनगर माहेश्वरी सभा भीलवाड़ा के तत्वाधान में महेश नवमी महोत्सव 2025 के 18 दिवसीय कार्यक्रम की मल्टी कलर स्मारिका का विमोचन अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के पूर्व सभापति रामपाल सोनी, निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष कैलाश कोठारी व राधेश्याम सोमानी, महासभा कार्यालय मंत्री जगदीश प्रसाद कोगटा, जिलाध्यक्ष अशोक बाहेती के आतिथ्य एवं सभाध्यक्ष केदार गगरानी, मंत्री संजय जागेटिया के नेतृत्व में किया गया।

मीडिया प्रभारी पंकज पोरवाल ने बताया कि महेश नवमी महोत्सव के 18 दिवसीय रंगारंग कार्यक्रम के साथ ही भगवान महेश के महाभिषेक से लेकर चारभुजा नाथ के छप्पन भोग, शोभायात्रा, स्नेहभोज व अन्य कार्यक्रमों की रूपरेखा स्मारिका में समाहित है। संयोजक राधेश्याम सोमाणी ने बताया कि दिनांक 18 मई से 04 जुन तक विभिन्न खेलकूद, रक्तदान, महिलाओं की रचनात्मक प्रतियोगिताऐं के साथ-साथ माहेश्वरी संतरगी मेला, हास्य हंगामा, महिला किक्रेट सहित विभिन्न आयोजन होगें। साथ ही महोत्सव के 18 दिवसीय आयोजन में सेवा, समर्पण एवं त्याग से जुड़े विभिन्न आयोजन के तहत 5 जगहो पर रक्तदान शिविर आयोजित किये जायेगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version