लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
राजेंद्र शर्मा जति
भरतपुर। महारानी किशोरी महिला जाट एकता मंच भरतपुर की ओर से अध्यक्ष विमला चौधरी की अध्यक्षता में विश्व प्रिय शास्त्री पार्क में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें नवगठित कार्यकारिणी का स्वागत अभिनंदन किया गया। चौधरी ने बताया की वरिष्ठ महिलाएं हैं उन्हें सलाहकार समिति मैं लिया जाएगा ,जिससे कि वह सभी का मार्गदर्शन करेंगे।
बैठक में सभी ने अपने-अपने विचार रखें ,जिसमें आगामी कार्य की रूपरेखा तैयार की गई ,जिसमें सभी वर्गों के लिए सामाजिक कार्य करने पर विचार किया। समिति बच्चे ,महिलाएं, गरीब और विशेष पर्यावरण को किस तरह से बचाएं इन विशेष बिंदुओं पर सभी ने अपने-अपने विचार रखें ।
वरिष्ठ महिलाओं में अनंत , राजेश, मंगेश सुनीता सुधा अध्यक्ष विमल चौधरी उपाध्यक्ष रचना सिंह सचिव कोषाध्यक्ष रविता , निर्मला प्रीति ऋतु व अन्य सभी सदस्य उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में निर्मला ने सभी का आभार व्यक्त किया।