महावीर जयंती मनाई, निकाली शोभायात्रा

0
117
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)।
शहर सहित उपखंड क्षेत्र में गुरुवार को जैन धर्म के तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की जयंती जैन समाज के लोगों ने हर्षोल्लास के साथ परम्परागत तरीके से मनाई ।इस अवसर पर भगवान महावीर की शोभायात्रा भी निकाली गई ।शोभायात्रा गढ़ रोड़ स्थित श्री शीतलनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से श्रीबजी को भव्य रथ में विराजमान कर बैंडबाजों के साथ भगवान महावीर के जयकारे लगाते हुए शुरू हुई जो कतला गेट, मुख्य बाजार, न्यूमार्केट, ककोड़ गेट, सरदार सिंह सर्किल, नए बस स्टैंड होते हुए जैन नसियां में पहुंची ।

जहां Translate एवं भगवान महावीर मंडल विधान आयोजित किया गया ।इसके बाद शोभायात्रा पुनः उक्त मार्ग से वापस श्री शीतलनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पहुंची ।जहां सामुहिक रूप से महा आरती की गई ।शोभायात्रा के मार्ग में जगह जगह ठंडे पेयजल, गन्ने के रस ,तथा अल्पाहार के स्टाल लगाए गए ।

शोभायात्रा में प्रमुख रूप से सरावगी जैन समाज के अध्यक्ष राजेंद्र पाटौदी, अग्रवाल जैन समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश जैन सुन्थड़ा, प्रेमचंद जैन एडवोकेट, बाबूलाल कासलीवाल एडवोकेट , कृषि मंडी व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश पाटौदी, सीए अभिनव छाबड़ा, मनीष लुहाड़िया, पिंटू गोधा , सुशील मित्तल, मुरलीधर मित्तल, धर्मेंद्र मित्तल,जम्बू बिलाला सहित बड़ी संख्या में जैन एवं अग्रवाल जैन समाज के महिला पुरुष मौजूद थे ।इससे पूर्व बुधवार रात को बड़े मन्दिर में महिला मंडल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।

जबकि गुरुवार को जैन समाज के लोगों ने अलसुबह प्रभात फेरी भी निकाली जिसका जगह जगह स्वागत कर लोगों ने आरती उतारी इसके बाद श्री शीतलनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में नित्यपूजा, अभिषेक एवं शांतिधारा आदि के अनुष्ठान किए गए ।उपखंड क्षेत्र के सभी छोटे बड़े गाँव कस्बों में भी भगवान महावीर की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने के समाचार प्राप्त हुए हैं ।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here