- Advertisement -
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
नावां सिटी। शहर के नजदीकी ग्राम लूणवा में स्थित महात्मा गांधी राजकीय विधालय में अध्ययनरत नोवी कक्षा की 6 छात्राओं को राजस्थान सरकार द्वारा दी जाने वाली साइकिल का गुरुवार को नावां पंचायत समिति उपप्रधान छिगनलाल कुमावत के मुख्य आतिथ्य में व प्राचार्य प्रमोद कुमार शर्मा की अध्यक्षता में साइकिल वितरण का आयोजन किया गया। इस दौरान नोवी की कक्षा की 6 छात्राओं को साइकिल दी गई। साइकिल पाकर छात्राओं के चेहरे पर खुशी के भाव देखे गए। अल्फिजा बानो, नरगिस बानो,छोटी कंवर, खुशी कंवर, खुशी कुमावत, सुनीता गुर्जर को साइकिल दी गई। इस दौरान विधालय के अध्यापकगण अनिता पारीक, नवोदिता आनन्द, वीणा मीणा, अमिता शर्मा, अंजू कुमारी, सीताराम जांगिड़, रामनिवास गुर्जर, अशोक मीणा, भागचंद राठौड़, हर्षित चौधरी आदि उपस्थित रहे ।
- Advertisement -