लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
गौतम शर्मा राजसमन्द।
राजसमन्द। विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने समाजवादी पार्टी के एक सांसद द्वारा राजस्थान के गौरवशाली इतिहास के प्रतीक और महान योद्धा महाराणा सांगा के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने इस बयान को अत्यंत निंदनीय और शर्मनाक करार देते हुए कहा कि यह टिप्पणी न केवल महाराणा सांगा की वीरता और बलिदान का अपमान है, बल्कि समस्त राजस्थानी अस्मिता और राष्ट्रभक्ति की भावना पर भी गहरा आघात करती है।
विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि कांग्रेस और उसके गठबंधन दलों के नेताओं के बीच राष्ट्रीय गौरव के प्रेरक व्यक्तित्वों को नीचा दिखाने और उनके खिलाफ तथ्यहीन, आधारहीन व अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने की जैसे एक निंदनीय प्रतिस्पर्धा चल रही है। उन्होंने इसे भारतीय संस्कृति, इतिहास और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति असम्मान का प्रतीक बताया। दीप्ति किरण माहेश्वरी ने इस घटना को देश के सम्मान और स्वाभिमान से जोड़ते हुए कहा कि ऐसे बयान न केवल राजनीतिक स्तर पर ओछापन दर्शाते हैं, बल्कि समाज में वैमनस्य और विभाजन को भी बढ़ावा देते हैं।
उन्होंने समाजवादी पार्टी के सांसद से इस अपमानजनक टिप्पणी के लिए तत्काल माफी माँगने की माँग की और चेतावनी दी कि इस तरह के कृत्य को जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि महाराणा सांगा जैसे महान व्यक्तित्व हमारे इतिहास के आधार स्तंभ हैं और उनके योगदान को कमतर आंकना किसी भी सभ्य समाज के लिए अस्वीकार्य है।