महाराणा प्रताप के अदम्य शौर्य को समर्पित ऐतिहासिक गीत का फिल्मांकन हुआ जयपुर में

0
112
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

जयपुर,। (आर एन सांवरिया) देश की फिल्मी दुनिया में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके DK DREAM ENTERTAINMENT, MUMBAI पहली बार राजस्थान की वीरभूमि पर एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायक गीत का निर्माण कर रहा है। यह गीत राजस्थान के महान योद्धा महाराणा प्रताप के अद्वितीय शौर्य, त्याग और बलिदान को समर्पित है।

डमरू म्यूजिक कंपनी के बैनर तले बन रहे इस भव्य गीत का उद्देश्य महाराणा प्रताप जयंती के पावन अवसर पर वीरता को एक विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करना है। गीत का भव्य शूटिंग कार्यक्रम 27 और 28 अप्रैल 2025 को ऐतिहासिक मंडोटा फोर्ट, जयपुर में संपन्न हुआ।

इस ऐतिहासिक निर्माण में कई प्रतिभाशाली कलाकारों और तकनीशियनों ने अपने योगदान से इसे भव्यता प्रदान की है:

निर्देशक एवं निर्माता: धर्मेन्द्र के. राय

मुख्य अभिनेता: पीयूष मेहता (जयपुर)

कैमरामैन: मयंक शर्मा

कोरियोग्राफर: डेविड

मीडिया पार्टनर: महेश जोशी

एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर (EP): वीरेंद्र लोढ़

यह गीत न केवल राजस्थान के स्वाभिमान और पराक्रम का उत्सव मनाएगा, बल्कि आज की युवा पीढ़ी को भी अपने गौरवशाली इतिहास से जुड़ने और प्रेरणा लेने का संदेश देगा।

डमरू म्यूजिक कंपनी इस गीत को वर्ल्डवाइड प्लेटफॉर्म्स पर शीघ्र रिलीज़ करने जा रही है। इस आयोजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण झलक मीडिया माध्यमों से व्यापक स्तर पर साझा की जाएगी, जिससे देशभर के लोग इस गौरवशाली प्रयास का हिस्सा बन सकें।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here