लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
बीकानेर।(विजय कपूर) उत्तर- पश्चिम रेलवे के महाप्रबन्धक अमिताभ द्वारा दिनांक 22.01.2025 को बीकानेर मंडल के लाहली स्टेशन का निरीक्षण किया उन्होनें (अमिताभ) ने गुड्स फैसिलिटी का निरीक्षण किया एवं नवनिर्मित एप्रोच रोड का उद्घाटन किया।साथ ही लाहली और भिवानीसिटी के मध्य हो रहे रेल दोहरीकरण के कार्यों का निरीक्षण किया एवम अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। महाप्रबंधक महोदय ने अपने दौरे ने भिवानी सिटी में पावर को रिवर्सल नहीं करने के उद्देश्य से निरीक्षण कर स्वीकार किया । महाप्रबंधक अमिताभ ने भिवानी स्टेशन पर 16.68 करोड रुपए की लागत से चल रहे अमृत भारत स्टेशन योजना के कार्यों का निरीक्षण किया उन्होंने सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म, मुख्य द्वार, आदि का निरीक्षण किया एवम अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। महाप्रबंधक महोदय यात्री सुविधा को लेकर भी सजगता दिखायी। महाप्रबंधक महोदय ने यहां पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता कर उनके सवालों का जवाब दिया जिससे पत्रकार भी संतुष्ट नजर आये। महाप्रबंधक महोदय ने मनहेरू में हो रहे रेल दोहरीकरण के कार्य का निरीक्षण भी किया, महाप्रबंधक महोदय ने बताया कि दोहरीकरण से यात्रियों का समय बचेगा एवम गाड़ियों की गति भी बढ़ेगी।महाप्रबंधक महोदय ने अपने दौरे में झारली स्टेशन का भी निरीक्षण किया यहां लोको पायलट एवं ट्रेन मैनेजर हेतु रनिंग रूम का उद्घाटन किया एवं संरक्षा, सुरक्षा एवम समय पालन पर विशेष दिशा निर्देश दिए।महाप्रबंधक महोदय ने झाड़ली एवं कोसली के मध्य आर यू बी C-21 का निरीक्षण किया एवं स्थानीय निवासियों की RUB में पानी भरने समस्या को सुनकर समाधान का आश्वासन दिया, जिससे स्थानीय निवासी संतुष्ट नजर आये।महाप्रबंधक महोदय के इस दौरे में मंडल रेल प्रबंधक डॉ. आशीष कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक भूपेश यादव, वरिष्ठ मंडल समन्वयक अमित जैन, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक जयप्रकाश सहित रेलवे के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।