लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
हाल ही में दिनांक 13 अप्रैल को नागौर मेले से 72 ट्रकों में भरकर जा रहे नंदियों पर हुए अत्याचार और गौ तस्करी को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
भीलवाड़ा। (विनोद सेन) हरी शेवा उदासीन आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने प्रदेश में पशु मेले के नाम पर हो रही गौ–तस्करी पर रोक लगाने की प्रशासन से करी मांग, जिला कलेक्टर को राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन। ज्ञापन में बताया कि प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर लग रहे पशु मेले के नाम पर प्रदेश में गो–तस्करी का गोरख धंधा जोर-शोर से चल रहा है। तस्कर पशु मेले के नाम पर गौवंश के तस्करी कर उन्हें बूचड़खाने भेजते है।
तस्करी के दौरान गौवंश को ट्रकों में ठूंस ठूंस कर भरकर उनका मुंह,पैर बांधकर ले जाते है, जिससे चारे, पानी और हवा के अभाव में रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो जाती है। तस्कर फर्जी बिल्टियां बनकर गौवंश की तस्करी कर रहे है जिस पर रोक लगाई जानी अत्यंत आवश्यक है। साधु समाज और आमजन तस्करी रोकने के भरसक प्रयास अपने स्तर पर करते है परंतु प्रशासन और पुलिस के सहयोग के बिना यह मुमकिन नहीं है।
गौ वंश के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु सरकार को गौ तस्करी पर कठोर कार्यवाही करनी चाहिए। इस दौरान संत मयाराम, गोपालदास महाराज, लाल महाराज (आनंद कृष्ण गौशाला), संत संतदास महाराज, बलराम महाराज, संत गोविंद राम सहित आदि कई संत–महंत व बड़ी संख्या में गौभक्त उपस्थित रहे।