Home latest महाकुंभ एकता और समता का संगम – मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

महाकुंभ एकता और समता का संगम – मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

– मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महाकुंभ में साधु-संतों का आशीर्वाद लिया

प्रयागराज/जयपुर। मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा ने रविवार को उत्तरप्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद जी, तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरू रामभद्राचार्य जी, निरंजनी पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर  कैलाशगिरी जी से भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने आचार्य मृदुल कृष्ण जी महाराज के श्रीमुख से श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण किया।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि इस महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास के साथ विरासत के संरक्षण का विजन देखने को मिल रहा हैं। उन्होंने कहा कि महाकुंभ एकता और समता का संगम हैं तथा इसका साक्षी बनना अभिभूत करने वाला हैं। उन्होंने महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं की सराहना भी की।

मुख्यमंत्री  शर्मा की इस दौरान असम के राज्यपाल  लक्ष्मण आचार्य से भी मुलाकात हुई।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version