प्रदेश अध्यक्ष पद पर मदन राठौड़ की हुई ताजपोशी
गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपानी है भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के चुनाव प्रभारी
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा,पूर्व सीएम राजे सहित
डिप्टी सीएम दिया कुमारी,पीसी बैरवा रहे मौजूद
वसुंधरा राजे बोली एक जुट,नो गुट ,और एक मुख
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर। राजस्थान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद पर फिर से मदन राठौड़ की ताजपोशी हो गई है। राजस्थान बीजेपी के जयपुर कार्यालय में भव्य समारोह के दौरान मदन राठौड के नाम की घोषणा की गई। राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष के रूप में मदन राठौड को निर्वाचित किया गया है।
कार्यक्रम में चुनाव अधिकारी और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय भाई रूपाणी ने मदन राठौड़ को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया। भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित संगठन पर्व कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल,पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत , उपमुख्यमंत्री दिया और प्रेमचंद बैरवा सहित कैबिनेट मंत्री, विधायक और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मदन राठौड़ को प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बधाई और शुभकामनाएं दी।