लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
भजन संध्या में सजीव झांकियों के साथ गायक कलाकारों ने दी प्रस्तुतियां
ओमप्रकाश सैनी
सीकर, लोसल l कोटपूतली कुचामन हाईवे पर स्थित श्री मारुति नंदन बालाजी मंदिर में मंदिर का तीसरा पाटोत्सव श्रद्धा के साथ धूमधाम से मनाया गया, इस मौके पर कई धार्मिक कार्यक्रम किए गए l रात्रि को भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें नागौर के दिनेश माली ने सजीव झांकियों के साथ भजनों की प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को देर रात्रि तक कार्यक्रम से जोड़ रखा,
इस बीच राजेंद्र राठौड़ डेगाना ने सर पर पानी के गिलास व मटका तथा अग्नि से जगमगाती कटोरिया रखकर नृत्य किया, जिसको दर्शकों ने खूब सराहा l
बुलबुल राजस्थानी ने भी धार्मिक भजनों के साथ नृत्य की प्रस्तुतियां दी, जोधपुर के सोनू राजस्थानी म्यूजिकल ग्रुप ने कार्यक्रम में नंदी के साथ भगवान शंकर व मां जय अंबे जैसी कई सजीव झांकियों की प्रस्तुतियां दी l
कार्यक्रम के शुरू में मंदिर के पुजारी खींवाराम सैनी सहित कई लोगों ने सभी गायक कलाकारों का स्वागत व सम्मान किया, इससे पहले मंदिर में प्रातः सुंदरकांड पठन, हवन पूर्णाहुति व दोपहर को महा आरती का आयोजन हुआ, इसके बाद भंडारा शुरू हुआ,जिसमें देर रात्रि तक काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया l