लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
सरकार के निर्देशों की पालना करने की
अपील
आज रात 8 बजे क्षेत्र में ब्लैक आउट के निर्देश
रिपोर्टर- मनीष पारीक
डिडवाना । जिले के नावां के ग्राम मारोठ में आज शाम 6 बजे रामदेव जी के मंदिर में देश की सुरक्षा और सीमाओं पर तैनात वीर जवानों की सुरक्षा के लिए पूर्व सरपंच व मारोठ मण्डल अध्यक्ष चुन्नीलाल माली के नेतृत्व में ग्रामीणो ने प्रार्थना की । चुन्नीलाल लाल माली ने बताया कि इस दौरान उपस्थित ग्रामीणो से अपील करते हुए कहा गया कि सरकार के निर्देशों की हमे पालना करते हुए हमें झूठी अफवाहों,सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट आदि से बचना है।
देश के जवानों का अगर कही से मूवमेंट हो रहा है तो उसके वीडियो नही बनाने है,ब्लेक आउट के लिए जारी निर्देशों की पालना करनी होगी, आज जिला कलेक्टर के निर्देशों की पालना में रात 8 बजे मारोठ ग्राम के सभी दुकानें, पेट्रोल पंप, मॉल बन्द रखने है,सभी लाईटे पूर्णतया बन्द रखकर देश के कार्यो में सहयोग प्रदान करने की बात कही। इस अवसर पर मन्दिर परिसर में ग्रामीणो ने भारत माता की जय, वंदे मातरम और जय श्री राम के जयकारे लगाए।