मांगीदेवी ने मरणोपरांत नेत्रदान करके दो जनों की जिंदगी रोशन कर गई 

0
81
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

विजय कपूर की रिपोर्ट
श्रीडूंगरगढ़ । श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के आडसर बास मोहल्ले की निवासी मागी देवी धर्मपत्नी गोविन्द राम सिंघी का 62 वर्ष की उम्र मे निधन हो गया । दुख की इस घड़ी मे परिवार ने बडा निर्णय लेते हुए उनका नेत्र दान किया। जागरूक एवं सामाजिक कार्यकर्ता अशोक झाबक ने बताया कि मांगीदेवी के पुत्र रोहित और रजत सिंघी ने नेत्रदान करने की सहमति दी। इस प्रेरणा मे मृतिका के पति गोविन्द राम सिंघी तेरापंथ युवक परिषद श्रीडूंगरगढ़ के अध्यक्ष मनीष नोलखा की विशेष भूमिका रही। प्राणनाथ होस्पीटल सरदारशहर की टीम ने तेरापंथ युवक परिषद के सहयोग से नेत्र संग्रहण कार्य सम्पन्न किया। परिषद के संयोजक अमित बोथरा और राज्य नेत्रदान प्रभारी रोशन लाल नाहर ने समन्वय और मार्ग दर्शन किया सभी मोहल्ले वासियो नागरिकों परिवार जनों ने ऐसे कार्य की सराहना की। इस पुनीत कार्य में सहभागिता तेरापंथ युवक परिषद के सह मंत्री मनीष पटावरी व विक्रम मालू की रही ।उल्लेखनीय है कि मृत्यु के बाद छ घंटे तक नेत्रदान किये जा सकतें हैं

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here