मानव श्रृंखला बनाकर दी चिपको आंदोलन की चेतावनी

0
20
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

पौधों की जगह पेट्रोल पंप लगाने का लगातार बढ़ रहा विरोध

योगेश ऋषिका
सीकर। जेल में पेट्रोल पंप बनाने के लिए पौधे हटाने के फैसले का लगातार विरोध बढ़ रहा है। पौधों को बचाने के लिए लगातार सामाजिक संगठन सड़क पर आ रहे है। राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत जिलाध्यक्ष विनोद पूनिया के नेतृत्व में कई संगठनों ने जेल प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि सात दिन में पेट्रोल पम्प की जगह को स्थानांतरित नहीं किया गया तो शहर में चिपको आंदोलन होगा। यदि प्रशासन ने रात्री के समय पौधो को काटने का दुस्साहस किया तो उपस्थित लोगों ने आत्मदाह की चेतावनी दी हैं। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि एक तरफ तो सरकार पर्यावरण संरक्षण व बेटियों की सुरक्षा की बात कर रही है। दूसरी तरफ पेट्रोल पंप लगाने के लिए हर पेड़ों को क्यों काटा जा रहा है। इस मौके पर सभी ने एक स्वर में कहा कि पेड़ नहीं काटने देंगे और यहां पेट्रोल पंप नहीं बनने देंगे। इसके लिए जनता को साथ लेकर आंदोलन किया जाएगा।
मानव श्रंखला में काफी संख्या में शहर के लोगों ने भागीदारी निभाई। इस दौरान राजकीय साइंस कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष संदीप नेहरा, रमेश पूनिया, हरलालसिंह, सामाजिक कार्यकर्ता बीएल मील, दिनेश छब्बरवाल, रामस्वरूप आर्य, बसंत शिवरान, नेमीचंद, राधेश्याम गर्वा, शेखावाटी विवि के छात्र नेता दिनेश बुरडक, राकेश मुवाल, पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी महावीर जांगिड़, रामकुमार थालौड़, मनसुख रणवा मनु स्मृति संस्थान से डॉ दुर्गा रणवा, अभिलाषा रणवा, हरीश खीचड़, ग्रामीण शिक्षण संस्थान के सचिव रामकुमार जाखड़, सुल्तान बिजारणिया, बलवीर, महेंद्र, कर्मा बाई महिला संस्थान से बिमला, मंजू, निर्मला, छोटी, शर्मिला सहित कई लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here