लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
103 वर वधुओं ने थामे एक दूसरे के हाथ
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)।
यहां अक्षय तृतीया के अवसर पर बुधवार को माली सैनी समाज का सामुहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया ।जिसमें 103 जोड़ों ने फेरे लिए । सामुहिक विवाह सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में आरसीए पूर्व अध्यक्ष वैभव गहलोत ने सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज में इस प्रकार के कार्यक्रम होते रहना चाहिए ।इससे सामाजिक समरसता बढ़ती है ।बुराइयों का अंत,समाज के गरीब लोगों को अपने बच्चों के विवाह आदि करने में आर्थिक परेशानियों से निजात मिलेगी ,सामाजिक भेदभाव दूर होगा ।इससे पूर्व उन्होंने महात्मा ज्योति बा फुले छात्रावास में महात्मा फुले की प्रतिमा का अनावरण किया ।माली समाज की ओर से वैभव गहलोत का सम्मान किया गया ।
विवाह सम्मेलन में आए जोड़ों की निकाली निकासी – बुधवार को माली सैनी समाज के सामुहिक विवाह सम्मेलन में परिणय सूत्र में बंधने आए 103 जोड़ों की शानदार निकासी निकाली गई ।जो शहर के खातोली गेट से शुरू हुई ।वहां से कटला गेट,मुख्य बाजार ,न्यूमार्केट ककोड़ गेट,सरदारसिंह सर्किल ,होते हुए सवाईमाधोपुर रोड़ स्थित माली सैनी समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन स्थल पहुंची जहां 103 जोड़े विवाह बन्धन में बंधे ।इस अवसर पर पूर्व कृषि मंत्री डॉ प्रभुलाल सैनी ,घांसी लाल सैनी, रामस्वरूप सैनी,कमलेश सिंगोदिया, महेश सैनी ,कैलाश सैनी, राहुल सैनी, गायत्री सैनी ,अजय सैनी,बनवारी लाल सैनी सहित काफी बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे ।