लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
प्रशासन के दावों की खुली पोल, बालाजी मंदिर सहित निचले इलाकों में भरा पानी
ओम प्रकाश सैनी
सीकर, लोसल। कस्बे में रविवार दोपहर बाद अचानक बदले मौसम के मिजाज के बाद करीब बीस मिनट तक झमाझम बरसात का दौर चला क्षेत्र में हुई बरसात के साथ मौसम सुहावना हो गया,वहीं प्रशासन के दावों की पोल भी पूरी तरह से खुल गई। पानी निकासी को लेकर बनाए गए नालों व सड़क किनारे बनी हुई नालियों की सफाई नहीं होने के कारण पानी निकासी का मार्ग अवरुद्ध हो गया। जिसके चलते बालाजी मंदिर, बंध्या चौक, रैगर मोहल्ला सहित निचले इलाके जलमग्न हो गए। बालाजी मंदिर के पास करीब 2 फीट तक पानी भर गया जिससे वाहन चालकों और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। रीट की परीक्षा होने के कारण कस्बे में परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों को भी गंदे पानी से निकलने के लिए मजबूर होना पड़ा।
बालाजी मंदिर के पास आधा दर्जन दुकानदारों को जल भराव होने के कारण दुकानें बंद करनी पड़ी। राहगीरों व दुकानदारों ने बताया कि बालाजी मंदिर के पास बरसात होते ही बरसाती पानी भर जाता है। हल्की बरसात में ही चारों तरफ कीचड़ फैल जाता है, जिसके कारण उनका व्यापार प्रभावित होता है पिछली सरकार के दौरान पूर्व विधायक परसराम मोरदिया के प्रयासों से करीब सवा चार करोड़ रूपए की लागत से पानी निकासी को लेकर नाले डाले गए थे, जिनकी समय पर सफाई नहीं होने और देखरेख के अभाव में यह समस्या फिर से बढ़ती ही जा रही है। लोगों ने कहा कि प्रशासन समय रहते नालों की सफाई करवाकर पानी निकासी को लेकर को उचित कदम उठाए जिससे दुकानदारों तथा कस्बेवासियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।