लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
पिता, भाई और मां ने कमरे पर जाकर पीटा, पूर्व प्रधान और पूर्व उप प्रधान 4 साल से साथ रह रहे हैं
डीग। जिले के कामां पंचायत समिति की पूर्व प्रधान के साथ उनके परिजनों इसलिए मारपीट कर दी क्योंकि, वह एक युवक के साथ लिवइन रिलेशन में रह रही थी। बीजेपी के पूर्व प्रधान के परिजनों ने उन्हें इतना पीटा की उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। पिटाई करने के बाद पूर्व प्रधान के परिजन वहां से फरार हो गए।
कामां पंचायत समिति की पूर्व प्रधान रहीं रचना जाटव (28) ने बताया कि वह कामां के नगला गोपीनाथ गांव की रहने वाली हैं। साल 2017 से 2020 तक वह बीजेपी पार्टी की तरफ से प्रधान रहीं हैं। साल 2021 में उन्होंने घर छोड़ दिया और अलवर में अलग रहने लगी। करीब 4 साल पहले बुधराम यादव (30) के साथ लिवइन रिलेशन में रहने लगी और डेढ़ साल पहले वह अलवर से कामां में कोसी रोड़ पर कमरा लेकर रहने लगी। साथ ही वह पढाई भी कर रही थी।
आज अचानक उनके पिता गिर्राज, माता महाराजी, भाई पूरन, राजकुमार, दशरथ, दीपक मेरे कमरे पर आये और आते ही उन्होंने मुझे घर ले जाने की कोशिश कि, जब रचना ने घर जाने से मना कर दिया तो, रचना के परिजनों ने उससे मारपीट शुरू कर दी। घटना में रचना के पैर और शरीर पर कई जगह चोट आई। शोर की आवाज सुन आसपास के लोग रचना के कमरे पर पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने रचना को बचाया। तब रचना को बुधराम भरतपुर के आरबीएम अस्पताल लेकर पंहुचा। फिलहाल रचना का RBM में इलाज जारी है।
रचना ने बताया कि मैं कोसी रोड़ पर रूम लेकर परिजनों से अलग रह रही थी। आज मेरे घरवाले आये और आते ही उन्होंने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने मेरा सिर दीवार में मारा। मेरे पैर पर पत्थर मारा। मेरे परिजन चाहते मैं उनके साथ रहू और, वह मेरी शादी कर दें। फिलहाल मैं लिवइन रिलेशन में रह रही हूं। अभी मैं अकेली रह रही हूं। मेरे घर वाले मेरे पढ़ने की वजह से शुरू से मेरे से नाराज रहते थे। लिवइन रिलेशन 2021 से रह रही हूं। रचना बुधराम यादव के साथ लिवइन रिलेशन में रह रही है।
बुधराम साल 2015 से 2020 तक कामां पंचायत समिति में उप प्रधान के पद पर रह चुके हैं। बुधराम ट्यूशन पढ़ाते हैं। घटना के दौरान बुधराम घर पर मौजूद नहीं थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद वह घर पहुंचे। अभी तक रचना और बुधराम ने पुलिस से शिकायत नहीं की है।