लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
बौंली जिला सवाई माधौपुर- से दीपक गिरी की रिपोर्ट
बौंली उपखंड के ग्राम पंचायत लाखनपुर के गोठड़ा ग्राम में पहाड़ के नीचे कच्चा बांध टूटा
सवाई माधोपुर जिले के बौंली उपखंड के ग्राम पंचायत लाखनपुर के गोठड़ा ग्राम में पहाड़ के नीचे कच्चा बांध बना हुआ था ,जो अधिक बरसात के कारण पूरा भर गया। जिसके बाद ग्राम पंचायत प्रशासन ने साइड से पानी निकासी का रास्ता भी बनाया था, लेकिन उड़ना (उड़ना की मिट्टी का मतलब जो उड़ उड़ कर पाउडर की तरह लाइट वेट होती है) की मिट्टी में अधिक कटाव होने से पूरा पानी एक साथ निकल गया।
जिसके कारण कई खेत भर गए और लाखनपुर गांव के कई घरों में पानी भर गया। इससे करीब डेढ़ घंटे के लिए बौंली बोरखेड़ा मार्ग बंद हो गया। पानी के तेज बहाव के कारण पानी की चपेट में आने वाले कुछ पशु भी पानी में बहने की सूचना है । कई खेतों में फसल नष्ट हो गई । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पास कहीं दुकानों और घरों में पानी भर गया।