साईकिल मिलते ही बालिकाओ के चेहरे खिले
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
राजसमंद से गौतमशर्मा
राजसमन्द । जिले के कुंवारिया कस्बे के उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 9 में पढ़ने वाली छात्राओं को गुरुवार के दिन उप प्रधानाचार्य दीनदयाल त्रिपाठी के नेतृत्व में 32 छात्राओं को साईकिल वितरित की गई। प्रभारी हीरालाल सालवी ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से बालिकाओं को निशुल्क साईकिल वितरित की गई है, साइकिल पाकर बालिकाओं के चेहरे खिल उठे। उपप्रधानाचार्य त्रिपाठी ने कहा कि यह योजना छात्रों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने और उनकी पहुंच को सुगम बनाने की दिशा में राज्य सरकार की यह सराहनी पहल है, वहीं छात्राओं को स्कूल आने-जाने में काफी सोलियत रहेगी और उनकी पढ़ाई में भी निरंतता रहेगी। बालिकाओं ने बारी बारी से अपनी साईकिल में पाकर काफी खुश नजर आई। कक्षा 9की कृष्णा माली,भव्या वैष्णव, चेतना जाट आदि ने बताया कि हमे हमे सरकार द्वारा साईकिल मिली है इससे हम समय पर स्कूल पहुँच पाएंगे हम काफी खुश है बालिकाओ ने सरकार का आभार जताया। इस दौरान अध्यापक हेमंत आमेटा, भगवती नंदन दाधीच, मदनलाल जीनगर, निलेश पालीवाल आदि शिक्षक मौजूद रहे।