लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
गौतम शर्मा की रिपोर्ट
राजसमंद जिले में इस समय कुंवारियां और गिलूंड गांवों से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कुंवारियां और गिलूंड के हज़ारों ग्रामीण आज भारी संख्या में राजसमंद कलेक्ट्रेट पहुंचे और वहां जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों की मांग है कि कुंवारियां और गिलूंड को पंचायत समिति का दर्जा दिया जाए।ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी वर्षों पुरानी मांग नहीं मानी गई, तो वे आगामी चुनावों में वोटिंग का बहिष्कार करेंगे। धरना प्रदर्शन को आज दस दिन पूरे हो गए हैं, और भीषण गर्मी के बावजूद ग्रामीण अपने हक के लिए डटे हुए हैं।आक्रोश इस बात को लेकर भी है कि अब तक कोई भी जनप्रतिनिधि उनकी सुध लेने नहीं आया है। उल्लेखनीय है कि कुंवारियां के ग्रामीण पिछले लगभग 20 वर्षों से इस मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन अब तक केवल आश्वासन ही मिले हैं। ऐसे में प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की चुप्पी अब सवालों के घेरे में है।