उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्रों को अतिथियों द्वारा नवाजा गया
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
राजसमन्द (गौतमशर्मा)। जिले के कुंवारिया कस्बे के उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को वार्षिक उत्सव कार्यक्रम मनाया गया इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने राजस्थानी तथा रीमिक्स गानों पर रंगारंग प्रस्तुतिया दी,प्रभारी हीरालाल सालवी ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के उप प्रधानाचार्य दीनदयाल त्रिपाठी ने की जबकि मुख्य अतिथि समाज सेवी महेंद्र टांक रहे, विशिष्ट अतिथि सरपंच ललित श्रीमाली, पूर्व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सत्यदेव शर्मा, गिरिराज काबरा, रामप्रकाश सोमानी ,सत्यनारायण पूर्बिया, भगवान लाल कुमावत आदि अथिति थे। कार्यक्रम में अतिथियों का मेवाड़ी पगड़ी तिलक द्वारा स्वागत किया गया।
वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के तहत स्कूली छात्र-छात्राओं ने मिश्री रो बाग लगा दे रसिया…असी कलीरो मारे घाघरो सिला दे…इज हासा मारी रुनझुन पायल बाजे आदि राजस्थानी व रिमिक्स गानों पर जोरदार प्रस्तुतिया देकर अथितियों का मनमोह लिया, वही कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने राधा कृष्ण सहित विभिन्न प्रकार की झांकियां भी सजाई गई वहीं विद्यालय में उत्कर्ष परिणाम रखने वाले, अनुशासन रखने वाले, पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने वाले समस्त छात्र-छात्राओं को पारितोषित देकर नवाजा गया । कार्यक्रम का संचालन भगवती नंदन दाधीच द्वारा किया गया।