कुम्भा विद्या निकेतन के छात्र शैलेन्द्रसिंह गौड़ ने बैडमिंटन में जीता स्वर्ण पदक

0
103
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज़ नेटवर्क

महाराणा कुम्भा ट्रस्ट पदाधिकारियों, विद्यालय स्टाफ ने किया भव्य स्वागत

भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) शहर के महाराणा कुम्भा ट्रस्ट द्वारा संचालित कुम्भा विद्या निकेतन के छात्र शैलेन्द्रसिंह गौड़ ने 9वीं इंडो-नेपाल इंटरनेशनल चैंपियनशिप बैडमिंटन में स्वर्ण पदक जीतकर जिले और विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर समाज के गणमान्य व्यक्तियों, ट्रस्ट पदाधिकारियों, विद्यालय स्टाफ और छात्रावास के सहपाठियों ने स्वर्ण पदक विजेता शैलेन्द्रसिंह गौड़ का भव्य स्वागत एवं सम्मान किया। ट्रस्ट सचिव भगवतसिंह खादड़ा ने बताया कि शैलेन्द्रसिंह एक छोटे से गांव के होनहार विद्यार्थी हैं, जिन्होंने अपनी प्रतिभा से विद्यालय को गौरवान्वित किया है। ट्रस्ट संरक्षक मनोहरसिंह हाड़ा ने छात्र को साफा बंधवाकर और स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया और आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर योगेन्द्र सिंह कटार (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, करणी सेना), श्रवण सिंह, रघुनाथ सिंह, शैतान सिंह, प्रधानाचार्य बृजराज कुलश्रेष्ठ और वार्डन राजेन्द्र सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here