- Advertisement -
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर । समाजसेवा,गों सेवा ,जनसेवा को अपना जीवन समर्पित कर चुके जयपुर के आध्यात्म वक्ता कुमार गिरिराज शरण को भारत सेवा सोसाइटी ने “राष्ट्रीय सेवा पुरस्कार 2025” से पुरस्कृत किया । इससे पहले भी सामाजिक और धार्मिक कार्यों के लिए कुमार को भगवा रत्न,नोबल पुरस्कार,गौरव रत्न,श्याम भूषण जैसी पदवीयो अलंकृत किया जा चुका है ।शरण द्वारा सम्पूर्ण भारत की 48672 किलो मीटर की धार्मिक यात्रा भी कर चुके है ।
- Advertisement -