लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
कुमावत समाज सेवा समिति का आयोजन
किशनगढ़ रेनवाल।(नवीन कुमावत) कुमावत समाज सेवा समिति कि .रेनवाल के तत्वावधान में कुमावत सेवा सदन में विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इसमें सोहनलाल बेडवाल सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य, सुनील मारोठिया प्रोफेसर, व्याख्याता सोनू जेठीवाल के निर्देशन में समाज के छात्रों ने 81 छात्र छात्राओं ने सामान्य ज्ञान,चित्रकला, मेहंदी और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लिया।
संयोजक एवं सांस्कृतिक मंत्री रामनारायण कुमावत ने बताया की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में कक्षा 8 तक के वर्ग में प्रथम हिमांशी, द्वितीय मनु कुमावत, तृतीय प्रियांशी खोरानिया रहीं। कक्षा 9 से 12 तक के वर्ग में प्रथम हंसराज घोड़ेला, द्वितीय हर्षित जेठीवाल, तृतीय हिमांशी झुन्झनोदिया रहीं। चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा 8 तक के वर्ग में प्रथम निखिल खोरानिया, द्वितीय श्रद्धा सिरस्वा, तृतीय चंचल कुंडलवाल रहे। कक्षा 9 से 12 तक के वर्ग में प्रथम कनिका कुमावत, द्वितीय रितिक जेठीवाल, तृतीय खुशबू पिपलोदा रहे। मेहंदी प्रतियोगिता में कक्षा 8 तक के वर्ग में प्रथम सोनाक्षी, द्वितीय श्रद्धा सिरस्वा, तृतीय सुप्रिया कुमावत रहीं। कक्षा 9 से 12 तक के वर्ग में प्रथम कनिका, द्वितीय चीनू करोड़ीवाल एवं तृतीय तनु कुमावत रही।
समापन समारोह में विजेता छात्रों को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं इनाम देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष कालूराम सिरोडिया, संरक्षक भंवरलाल जेठीवाल , नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष सीताराम बlसनीवाल, महामंत्री रामेश्वर लाल मारोठिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनवारी लाल सिरस्वा,उपाध्यक्ष लादूराम बासनीवाल, गोपीराम ठेकेदार, कोषाध्यक्ष श्रीनिवास जेठीवाल, आनंदीलाल अनावडिया ,रामरतन सिरस्वा, सांवरमल झुन्झनोदिया, अमरचंद सिरस्वा, रेणु देवी सिरस्वा, हरदेव कुमावत, अंजना खाटूवाल, कृष्ण जेठीवाल, मीनाक्षी देवी, तीजा देवी खाटूवाल, रेणु देवी घोड़ेला, सीता देवी जेठीवाल, कोमल घोड़ेला एवं जगदीश प्रसाद सिरस्वा आदि शामिल रहे।