Home latest कुलपति डॉ अरुण कुमार को लाइफ एचीवमेंट अवार्ड

कुलपति डॉ अरुण कुमार को लाइफ एचीवमेंट अवार्ड

0
डॉ अरुण कुमार को लाइफ एचीवमेंट अवार्ड
डॉ अरुण कुमार

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

विजय कपूर की रिपोर्ट
बीकानेर । कृषि शिक्षा में योगदान के लिए स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अरुण कुमार को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। पिछले 27 वर्षों में विभिन्न पदों पर रहते हुए कृषि के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान एवं विद्यार्थियों सहित कृषक हित में किए गए नवाचारों के लिए कुलपति डॉ कुमार को यह विशिष्ट पुरस्कार दिया गया।

केरल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने बिहार में कृषि विज्ञान केंद्र , मधुबनी की ओर से सात से नौ फरवरी तीन दिवसीय कान्फ्रेंस में डॉ कुमार को यह सम्मान प्रदान किया। सतत भविष्य के लिए नवीन कृषि: 2047 तक विकसित भारत के लिए रणनीतियां विषय पर 9वें अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस 2025 में कृषि की विभिन्न नवीन तकनीकों व प्रौद्योगिकी पर विचार विमर्श किया गया तथा विषय विशेषज्ञों ने भविष्य की आवश्यकताओं के अनुसार कृषि तकनीक, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण सहित अन्य विषयों पर व्याख्यान दिए।

विश्वविद्यालय के प्रसार शिक्षा निदेशालय द्वारा इस कांफ्रेंस में आयोजित एक्सपो में भागीदारी निभाई गई। कॉन्फ्रेंस में देश विदेश के जाने-माने कृषि शिक्षाविद् शामिल हुए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version