कोटखावदा में पटवारी कुलदीप सिंह और सरपंच पति रामस्वरूप चढ़ा ACB के हत्थे

0
- Advertisement -

दोनों को 5 हजार की रिश्वत लेते दबोचा,
-नामांतरण खोलने की एवज में ली थी रिश्वत
-ASP सुनील सिहाग के नेतृत्व में CI राजकुमार शर्मा ने कार्रवाई की

चाकसू से सत्यनारायण चांदा  की रिपोर्ट

चाकसू। चाकसू के कोटखावदा में शुक्रवार को ACB की टीम ने कार्रवाई करते हुए पटवारी और सरपंच पति को 5 हज़ार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी पटवारी कुलदीप सिंह हरिनारायणपुरा में कार्यरत है। उसके पास नरपतपुरा का अतिरिक्त चार्ज है। दूसरा आरोपी रामस्वरूप हरिपुरा सरपंच का पति है। आरोपी ने कृषि भूमि का नामांतरण खोलने की एवज में परिवादी से रिश्वत मांगी थी। ACB के सीआई राजकुमार शर्मा ने बताया कि परिवादी ने ACB की हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी कृषि भूमि का नामांतरण खोलने की एवज में आरोपी पटवारी कुलदीप सिंह अपने सरपंच पति के नाम से 9 हजार की रिश्वत मांगकर परेशान कर रहा है। टीम ने शिकायत का सत्यापन करवाया और आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। इस दौरान आरोपी ने परिवादी से जैसे ही रिश्वत के 5 हज़ार रुपए लिए तो ACB ने उसे दबोच लिया। फिलहाल टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है। यह कार्रवाई ASP सुनील सिहाग के नेतृत्व में CI राजकुमार शर्मा ने की।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here