नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा
ट्रॉले से टकराई स्लीपर बस, 49 यात्री थे सवार,3 की मौत,46 यात्री घायल!
हर तरफ मची चीख-पुकार, एक दूसरे को ढूंढते रहे परिजन !
कोटपुतली। (महेश सैनी) जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे 48 पर, कंवरपुरा स्टैंड पर बुधवार तड़के सुबह 5 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें स्लीपर बस और चलते ट्रॉले की टक्कर में 46 लोग घायल हो गए जबकि बस ड्राइवर समेत दो महिलाओं की मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि यात्रियों को संभलने का मौका ही नहीं मिला। घटना के बाद यात्री बदहवास हालत में अपने साथ के लोगो को तलाशते नजर आये।सूचना के बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलो को राजकीय बीडीएम चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया।
मौके पर मची अफरा-तफरी-—
घटना के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। गंभीर रूप से घायल 28 लोगों को जयपुर रेफर किया गया है जबकि अन्य घायलों का इलाज राजकीय बीडीएम अस्पताल कोटपुतली में चल रहा है।
बस में सवार यात्री अजमेर से दिल्ली राधा स्वामी के सत्संग में शामिल होने जा रहे थे।
बीडीएम जिला अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ जुटने लगी
मौके पर जिला कलेक्टर, एडीएम, और एसपी ने स्थिति का जायजा लिया और राहत-बचाव कार्य में तेजी लाई।घटना के बाद मौके पर जाम की स्थिति बन गई। जिसको कड़ी मशक़्क़त के बाद खुलवाया गया। पुलिस और प्रशासन ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाई। हादसे की वजह का विस्तृत जांच के बाद ही कारण स्पष्ट हो सकेगा।
इस हादसे ने हाईवे पर यात्रियों की सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों की निगरानी को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि पीड़ितों को हरसंभव मदद दी जाएगी और मामले की गहन जांच की जाएगी।