लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)।
उपखंड अधिकारी शत्रुघ्न सिंह गुर्जर ने शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए । उपखण्ड अधिकारी सुबह करीब साढ़े 10 बजे चिकित्सालय पहुंचे ।जहां उन्होंने साफ-सफाई, दवाई उपलब्धता, ओपीडी एवं आईपीडी, एक्स-रे कक्ष, टीबी कक्ष, जाँच कक्ष का निरीक्षण कर मौसमी बीमारियों पर नजर रखने तथा इनसे जुड़ी सभी प्रकार की दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।
उन्होंने चिकित्सालय परिसर में यहां वहां खड़े वाहनों को देख नाराजगी जाहिर करते हुए पार्किंग व्यवस्था में सुधार करवाने के लिए चिकित्सा प्रभारी को निर्देश दिए ।उपखंड अधिकारी ने चिकित्सालय के स्टाफ आदि के बारे में जानकारी ली ।साथ ही स्टाफ की उपस्थिति पंजिका का भी अवलोकन किया ।
निरीक्षण के दौरान एस डी ओ ने चिकित्सालय में उपस्थित रोगी एवं उनके परिजनों से भी वार्ता की ।निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय प्रभारी डॉ रविंद्र खींची सहित अन्य चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ मौजूद थे ।