लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
भाविप भीलवाड़ा शहर का खेलकूद सप्ताह हुआ शुरू, 321 प्रतिभागियों ने कराया पंजीयन
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) भारत विकास परिषद सेवा और संस्कार के साथ-साथ अपने सदस्यों में प्रगाढ़ संपर्क के लिए खेलकूद जैसे आयोजन भी करती है जिससे आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में खेलकूद के माध्यम से तनाव भी कम किया जा सके। यह बात भारत विकास परिषद मध्य प्रांत अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी ने भारत विकास परिषद के खेलकूद सप्ताह के शुभारभ पर कही। सोमानी ने कहा की स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का निवास होता है। युवाओं को खेल कौशल दिखाने का अवसर मिलता है।
वही बड़ों को अपनी शारीरिक क्षमता आंकने का अवसर मिलता है। खेल भावना से एक दूसरे के प्रति सहयोग की भावना भी बढ़ती है। आजाद शाखा अध्यक्ष विनीत शर्मा एवं खेलकूद प्रभारी मुदित जिंदल ने बताया कि भारत विकास परिषद, भीलवाड़ा शहर की सभी सातों शाखाओं के मध्य संपर्क बढ़ाने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष खेलकूद सप्ताह का आयोजन किया जाता है। इस खेलकूद सप्ताह में विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मुख्य रूप से महिला क्रिकेट प्रतियोगिता, वरिष्ठ वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता के साथ सामान्य वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता, वॉलीबॉल, चैस, कैरम, बैडमिंटन एवं अन्य प्रतियोगिताएं बच्चों, महिलाओं एवं पुरुषों में अलग-अलग वर्गों में आयोजित की जा रही है, इस प्रतियोगिता में 321 प्रतिभागियों द्वारा पंजीयन कराए जा चुके हैं।
इस खेलकूद सप्ताह का शुभारंभ प्रांतीय अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी, प्रांतीय वित्तसचिव अमित सोनी, शहर समन्वयक श्याम कुमावत, संयुक्त महासचिव शिवम प्रहलादका, गिरीश अग्रवाल, सुभाष मोटवानी द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया। क्रिकेट एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता की टीमों का निर्धारण ऑक्शन के आधार पर किया गया। ऑक्शन के दौरान सभी टीमों के प्रायोजक एवं टीम कैप्टन ने बोली लगाकर अपने खिलाडिय़ों का चयन किया। सभी टीमों के नाम आजादी के महानायकों के नाम से दिए गए हैं। ऑक्शन के दौरान आजाद शाखा सचिव अनुरोध अजमेरा, कोषाध्यक्ष पुनीत सोनी, संजय अजमेरा, विशाल राठी, रघु सोडाणी, दिलीप ढांचा, अजय काबरा, प्रशांत खटोड़, अभिषेक सोमानी, गौरव चतुर्वेदी, पंकज अग्रवाल, हरीश काकानी सहित सभी शाखाओं के सदस्य उपस्थित थे।