खटीक समाज जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह की तैयारियों का लिया जायजा
राजस्थान, यूपी और मध्यप्रदेश के राजनेता होंगे शामिल
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर। (आर एन सांवरिया) 15 जनवरी को आयोजित होने वाले जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारियों के सम्मान के साथ अखिल भारतीय खटीक समाज रजिस्टर्ड के राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रदेशाध्यक्ष कांति चंदेल के साथ कार्यकारी अध्यक्ष कन्हैया लाल चावला के साथ कार्यक्रम स्थल इंद्रा गांधी पंचायती राज संस्थान सभागार जवाहर लाल नेहरू मार्ग जयपुर पहुंचे और तैयारियों को अंतिम रूप दिया। गौरतलब है कि इस समारोह में जहां राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पहुंचेंगे वहीं देश के अन्य राज्यों मध्यप्रदेश,उत्तरप्रदेश या केंद्र सरकार में वर्तमान समय के खटीक समाज के जनप्रतिनिधि भाग ले रहे है,वही कांग्रेस ,भाजपा एवं अन्य पार्टियों के जनप्रतिनिधि जो खटीक समाज से है उनका भी आगमन होने जा रहा हैं। वहीं प्रशाशन में लगे खटीक समाज के अधिकारी हो, चाहे न्यायिक क्षेत्र में हो ,या प्रशासनिक क्षेत्र में हो उनके स्वागत एवं सम्मान के लिए राजस्थान खटीक समाज पलके बिछाए तैयारी करता नजर आ रहा है। प्रदेशाध्यक्ष चंदेल ने बताया कि खटीक समाज के लोग राजस्थान से ही नहीं वरन् दिल्ली,मध्यप्रदेश,उत्तरप्रदेश,गुजरात सहित देश के अन्य भागों से इस समारोह में भाग लेने आ रहे है।