लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर।(आर एन सांवरिया) खटीक समाज राजस्थान प्रदेश स्तर पर 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर जयंती समारोह धूमधाम से मनायेगा।
अखिल भारतीय खटीक समाज राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष कांति लाल चंदेल ने बताया के डॉ भीमराव अंबेडकर साहेब की जयंती को बड़े पैमाने पर मनाने का समाज ने निर्णय लिया है। इस संदर्भ में सर्व सम्मति से उदयपुर संभाग अध्यक्ष सुरेश खोईवाल को डॉ अंबेडकर जयंती समारोह का प्रदेश संयोजक नियुक्त कर के राजस्थान के प्रत्येक जिलों में संपूर्ण खटीक समाज की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए उत्साह और उमंग से अंबेडकर जयंती समारोह पूर्वक मनाने की जिम्मेदारी दी गई है।
प्रदेश अध्यक्ष चंदेल ने बताया के खटीक समाज के प्रत्येक जिला अध्यक्ष को यह जिम्मेदारी दी गई है के जिला स्तर, तहसील स्तर,ग्राम पंचायत स्तर,पर रहने वाले खटीक समाज के लोगों से आह्वान किया गया है के वे अपने स्तर पर 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर साहब की जयंती बड़े पैमाने पर मना कर प्रदेश कार्यालय को अवगत करवाए।