लोक टूडे न्यूज नेटवर्क
सेमारी, सलुम्बर (बीएल जोशी) राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) जिला शाखा सलूंबर का एक दिवसीय अधिवेशन वार्षिक चुनाव के साथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डाल में संपन्न हुआ । निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र सिंह सारंगदेवोत तथा पर्यवेक्षक ललित कुमार बुनकर के निर्देशन में चुनाव संपन्न किए गए। जिला अध्यक्ष अंबालाल खटीक लगातार दूसरे वर्ष जिला अध्यक्ष पद पर चुने गए। जिला मंत्री पर कमल आमेटा का चुनाव किया गया। जिला अध्यक्ष खटीक ने बताया कि संगठन के द्वारा जिला कार्यकारिणी में विभिन्न पदों पर पदाधिकारी का चयन किया गया।
जिसमें सभा अध्यक्ष देवीलाल मेहता, उपसभा अध्यक्ष सुनील कुमार चाष्टा, करण सिंह राणावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष केशव लाल मीणा, उपाध्यक्ष पुरुष कालू लाल मीणा, उपाध्यक्ष महिला कृष्णा काबरा उपाध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा बंशीलाल कलाल, प्रारंभिक शिक्षा गंगाराम मीणा, सचिव प्रारंभिक शिक्षा नरेंद्र पटेल, सचिव माध्यमिक शिक्षा दिनेश कुमार हरमोर अतिरिक्त जिला मंत्री हरिश्चंद्र सिंह, महिला मंत्री कलावती मीणा, जिला कोषाध्यक्ष कन्हैया लाल सेवक, प्रधानाचार्य सदस्य गणेश लाल देवड़ा, शारीरिक शिक्षक सदस्य चंद्रशेखर चौबीसा, प्रबोधक सदस्य विमल पटेल, वरिष्ठ अध्यापक सदस्य भगवान लाल पटेल, प्राध्यापक सदस्य किशन लाल खटीक, अध्यापक सदस्य धनराज चौधरी को निर्वाचित किया गया। जिला शाखा सलूंबर के अधीन उप शाखा सलूंबर , सेमारी,सराड़ा, जयसमंद , झल्लारा तथा लसाडिया उप शाखा से चयनित जिला महासमिति के सदस्यों के द्वारा जिला कार्यकारिणी का निर्वाचन किया गया। इसअवसर पर विभाग संगठन मंत्री देवीलाल पटेल, जिला संगठन मंत्री हिमांशु भट्ट , संरक्षक कृष्णकांत पानेरी, चुनाव अधिकारी सारंगदेवोत तथा पर्यवेक्षक ललित बुनकर ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई दी।
उक्त जानकारी उप शाखा सेमारी के अध्यक्ष पंकज कलाल ने दी।