लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
विजय कपूर की रिपोर्ट
बीकानेर । खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने शनिवार को सादुलगंज स्थित अपने आवास पर आमजन की समस्याएं सुनी।इस दौरान जिले की दूरस्थ क्षेत्रों से आए ग्रामीणों से गोदारा ने कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए संकल्पबद्ध है। सरकार ने पिछले सवा वर्ष साल में संपूर्ण बीकानेर जिले को अनेक सौगातें दी हैं। इससे आमजन मैं सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है।ग्रामीणों ने पानी, बिजली, सड़क अतिक्रमण हटाने, स्कूलों और चिकित्सा केंद्रों में स्टाफ नियुक्ति सहित विभिन्न समस्याएं रखी। इनके निराकरण के लिए मंत्री गोदारा ने संबंधित अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देशित किया। गोदारा में ग्रामीणों को राजस्थान दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि पहली बार राजस्थान दिवस साप्ताहिक समारोह आयोजित किया जा रहा है।मुख्यमंत्री प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए प्रदेश वासियों को अनेक सौगातें दे रहे हैं। इस दौरान ग्रामीणों ने बजट सहित विभिन्न अवसरों पर ग्रामीण क्षेत्रों में हुई घोषणाओं के लिए मुख्यमंत्री और उनका आभार जताया।