लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
वाराणसी। काशी विश्वनाथ मन्दिर से गोविन्द मठ गाजे बाजे के साथ 51 महिलाओं की कलश यात्रा स्वामी विशोकानन्द भारतीय जी महाराज,डा प्रशान्त शर्मा बघ्घी में विराजमान होकर महिलाओं नाचते गाते गोविन्द मठ पहुंची। कलश यात्रा मठ पर आरती उतारी।
महाराज ने व्यास पीठ पर प्रशान्त को विराजमान कर भागवत एवं व्यास पूजन कर कथा प्रारम्भ कराई गई। इस अवसर पर नरेन्द्र पाण्डेय सपत्नीक भागवत , तुलसी,पौधा, गोविन्द देव जी की छवि कलश लेकर महिलाएं गोविन्द मठ पहुंच कर नाचती गाती रही।