लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
बारां, शाहबाद। (आदर्श भार्गव) कस्बाथाना ग्राम पंचायत पर जिला कलेक्टर के निर्देशन पर सुशासन सप्ताह के अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर अभियान 2024 शिविर का आयोजन किया गया। सहायक विकास अधिकारी महेश चंद्र शर्मा ने बताया की औगाड, सनबाडा, संदोकडा, बमनगवा, आगर का शिविर का आयोजन कस्बाथाना ग्राम पंचायत आयोजित किया गया। शिविर में गडरिया लौहारो को जाति प्रमाणपत्र वितरित किए गए है जिसमें रामजीलाल, लखन, धारासिंह, सूरतसिंह, सिंधी, दिलीप, प्रभूलाल, जगदीश, रमेश गडरिया को शिविर में जाति प्रमाण पत्र वितरित किए गए हैं। साथ ही शिविर में 6 ग्राम पंचायत के सरपंच व ग्राम विकास अधिकारियों ने ग्रामीणों को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया। इस दौरान विकास अधिकारी बनवारी लाल मीणा, तहसीलदार राहुल, सहायक विकास अधिकारी, महेंद्र चंद शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी रेखम जाटव, सरपंच योगश सहरिया, रोज़गार सहायक तुलसीराम शर्मा सहित सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।