लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
पारंपरिक परिधान पहन स्कूल पहुंचे बच्चे, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी प्रस्तुतियां
विजय कपूर की रिपोर्ट
बीकानेर । राजस्थान दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को ‘नो बैग डे’ के अवसर पर स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रम हुए। शीतला गेट स्थित शांति विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय की करुणा क्लब इकाई एवं नेशनल ग्रीन कोर इको क्लब स्काउट गाइड सदस्यों ने बच्चों के साथ राजस्थान दिवस मनाया।स्कूली बच्चों ने देश भक्ति, समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और नशा मुक्ति, यातायात सुरक्षा जैसे संदेश देते कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जहां बच्चे कुर्ता, पायजामा और सिर पर राजस्थानी पगड़ी लगाकर आए, वहीं बच्चियां भी पारंपरिक वेशभूषा में पहुंची।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ कवि कथाकार राजेंद्र जोशी ने कहा कि राजस्थानी की शौर्य गाथा, यहां की कला, संस्कृति और परमपराएं पूरे देश में विशेष हैं। यहां का साहित्य लोक जागृति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। राजस्थान का निवासी होना सभी के लिए गर्व का विषय है।जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक हरिशंकर आचार्य ने राजस्थान के विकास में भागीदारी की शपथ दिलाई। उन्होंने राजस्थान दिवस साप्ताहिक समारोह की जानकारी दी और भारतीय नववर्ष पर एक अच्छा संकल्प लेने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि करुणा क्लब के शिक्षाधिकारी घनश्याम साध थे। उन्होंने राजस्थान के एकीकरण से जुड़ी जानकारी दी। शाला के करुणा क्लब प्रभारी सौरभ बजाज ने क्लब की गतिविधियों के बारे में बताया। शाला के कब मास्टर रमेश कुमार मोदी ने शिक्षा निदेशालय द्वारा स्कूलों में राजस्थान दिवस मनाने संबंधी निर्देशों की जानकारी दी। इस अवसर पर शाला की पूर्व छात्राओं तीरंदाज संगीता टाक एवं रेखा तंवर का सम्मान किया गया। शाला प्रधान हनुमान छींपा ने आभार जताया।