लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
नवीन कुमावत
किशनगढ़ रेनवाल। शहर में सिद्धि विनायक इंटरनेशनल एकेडमी द्वारा संचालित साइंस फाउंडेशन की दो छात्रा लक्षिता प्रजापत पुत्री रमेश प्रजापत और वंदना उज्जैनिया पुत्री रामावतार उज्जैनिया ने 12वीं कक्षा के साथ ही जेईई मेंस -2025 को क्वालिफाइड कर एडवांस के लिए चयनित होकर स्कूल एवं परिवार का नाम रोशन किया है।
जेईई मेंस क्वालिफाइड करने पर स्कूल परिवार द्वारा बच्चों को साफा बंधवाकर, माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया।
इस मौके पर स्कूल मैनेजिंग डायरेक्टर मनीषा कुमावत ने बताया कि प्रथम बैच में ही सिद्धिविनायक स्कूल से ही तैयारी करके चार बच्चों में से दो बच्चों का जेईई मेंस-2025 में सिलेक्शन होना हमारे लिए गर्व की बात है।
इस अवसर पर स्कूल निदेशक इंजीनियर रमेश कुमार कुमावत, प्रिंसिपल दिनेश कुमावत और पीयूष कुमावत, मैनेजिंग डायरेक्टर मनीषा कुमावत, अनु कवंर, प्रियंका सिंह, विकास भंडारी, द्वारका प्रसाद, मुकेश कुमावत, रामावतार उज्जैनिया, लाजवंती उज्जेनिया सहित कई लोग मौजूद रहे।