करौली-धौलपुर हाईवे पर भीषण हादसा, कई घायल

0
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

मुनेश धाकरे की रिपोर्ट
धौलपुर। करौली-धौलपुर हाईवे पर एक बार फिर भीषण सड़क हादसा हुआ है। चिलाचोंद गांव के पास एक टेंपो पलट जाने से आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं। घायलों में दो महिलाएं भी शामिल हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त टेंपो बाड़ी से आगई की ओर जा रहा था। टेंपो में क्षमता से अधिक सवारियां होने के कारण यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि टेंपो चालक ने यातायात नियमों का पालन नहीं किया।
गौरतलब है कि इसी हाईवे पर पिछले अक्टूबर महीने में भी एक भीषण सड़क हादसा हुआ था, जिसमें एक शादी समारोह से लौट रहे 12 लोगों की मौत हो गई थी। उस घटना के बाद जिला प्रशासन ने सड़क सुरक्षा को लेकर कई कदम उठाने का दावा किया था, लेकिन लगातार हो रहे हादसे इस दावे की पोल खोल रहे हैं।
इस बार के हादसे में घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है। इनमें से तीन लोगों को गंभीर हालत में धौलपुर रेफर किया गया है।
प्रशासन की उदासीनता: लगातार हो रहे सड़क हादसों से साफ जाहिर है कि प्रशासन सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है। हाईवे पर ओवरस्पीडिंग और यातायात नियमों का उल्लंघन आम बात है। प्रशासन को सड़क सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने होंगे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here